किसके बोल हैँ मेरी स्याही ...


कुछ मैँ केह्ता कुछ मैँ सुनता
कुछ अपने लब्ज़ोँ मैँ बुनता,
कुछ बातेँ जो छुप जाती हैँ,
कुछ जो केह कर कर भी जाता।

स्याही से सब छलक के आते,
फ़िर बचते तो दिल पर रखता,
वो जो आँखो से है दिखता,
उनको मैँ किस कलम से लिखता।

सुनने वालोँ की खिदमत मेँ,
कुछ अल्फ़ाज़ ये जोडे हैँ,
न इन्होने तख्ते पलटे,
न तक्दीरों के रुख मोडे हैँ।

हर किसी का इन पर हक है,
मेरे हिस्से के थोडे हैँ.
किससे पूछूँ कौन सा मेरा,
जिसका उस पर ही छोडे हैँ।



Comments

NewUser said…
It is really nice one, waiting for some one very eagerly, these feeling come only when one falls in love and she might have choosen some body else because of some reasons. Anyways Aishwarya nahi to Priyanka sahi, kami nahi hai yahan haseeno ki...

Popular posts from this blog

I kiss your silent lips

A Poem For You..

A Query to God