Inspired Thoughts ...


अब तो हर आहट से डर लगता है,

कभी अपना था अब अनजान शहर लगता है ...
पहले दिल
मैं शोरोगुल का आलम था,
अब तो ये सन्नाटों क घर लगता है।

उनके आने से खिल
जाती थी कभी कलियाँ,
अब तो बहार पतझड लगता है,
बारिश
जिन बून्दोँ का इन्तज़ार था हमेँ,
अब बिज
ली का गरजना कहर लगता है।

इक इशारे से झुक जाती थी वो पलकें ,
अब पलकों पर अश्कोँ का दरिया
बहता है,
तेरी तरफ़ जो मुसाफ़िर
रुख कर ता था ,
अब उन्ही गलियोँ मैं वोह बेमन्ज़िल सफ़र चलता है।

अब तो हर आहट से डर लगता है,
कभी अपना था अब अनजान शहर लगता है ...


Comments

Unknown said…
Good Attempt...
Anonymous said…
shehar mein har dil ka haal yeh hi hai , ya mera hale dil bayaan karte hoo..
har lafz apna sa lagta hai,
yeh mera hi afsana sa lagta hai.
Unknown said…
Very nice..
Unknown said…
Its a bit difficult to digest the fact that a "mallu" like you can write beautiful poems like this in "Hindi"

Popular posts from this blog

I kiss your silent lips

A Query to God